9 Tips to Become Richest Person in The Universe

 


9 Tips to Become Richest Person in the Universe
 ब्रह्मांड का सबसे अमीर आदमी बनने के 9 तरीके

“ पैसा भगवान नहीं है पर भगवान से कम भी नहीं है | इस उक्ति अनुसार आज 21वीं सदी में  तकरीबन 95 परसेंट लोगों की धारणा यही है कि अमीर पैसे वाले लोग ही खुश रह सकते हैं और जिनके पास पैसा नहीं है या कम है वे खुश नहीं रह सकते और तो और पैसे वाले लोग कम पैसे वाले लोगों पर राज करते हैं | और यह कुछ मात्रा में सही भी है जिनके पास पैसा है वे दुनिया की सबसे अच्छी और बेहतरीन वस्तू सेवा का लाभ ले सकते हैं जैसे कि घर कपड़े खानपान  बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा अच्छी मेडिकल और हेल्थ संबंधित सेवाएं | आज की दुनिया में पैसों के सिवा कुछ करना मुश्किल होता जा रहा है और इसी वजह से पेरेंट्स अपने बच्चों को वही शिक्षा दे रहे हैं जिससे उन्हें भविष्य में अच्छी पगार वाली नौकरी मिले या ऐसा बिजनेस करें जिसमें पैसा ज्यादा मिलता हो |
आईआईटी छात्रों को अच्छा पैकेज मिलता है डॉक्टर को अच्छी फीस मिलती है इसलिए IIT JEE और मेडिकल NEET परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है |
अगर अगर आप इन छात्राओं से या उनके पेरेंट्स पूछेंगे कि उन्हें आईआईटी में जाके इंजीनियर या NEET EXAM देकर डॉक्टर क्यों बनना है ? तो ज्यादातर पेरेंट्स यही बताएंगे इसमें आगे उनके बच्चों को ज्यादा पैसा मिले | यह छात्र अच्छा डॉक्टर या अच्छा इंजीनियर नहीं बनना चाहते बल्कि ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं और यह नई पीढ़ी की विचारधारा ना सिर्फ उनके लिए बल्कि सारी मानव जाति के लिए हानिकारक है |
 आज हम सभी देखते हैं कि  छात्रों को ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद तुरंत अच्छी और बहुत सारे सैलरी वाली नौकरी चाहिए कोई यह नहीं देखता कि मेरे पास कितना ज्ञान है , कितने कौशल्य है , बदलती दुनिया या टेक्नोलॉजी के अनुरूप मैं खुद को कितना बदल रहा हूं \ या रही हूं | ज्यादा पैसा क्यों चाहिए तो वीकेंड टूर में जाना है और हॉटलिंग  करनी है ब्रांडेड क्लॉथस पहनने हैं ऐसे भोगवादी  संस्कृति की वजह से पैसों की भूख बढ़ती जा रही है|
 विचार ज्ञान ब्रांडेड हो ना हो पर आज हमें वस्तुएं वह सेवाएं ब्रांडेड चाहिए ”
 इन सब में आज पेरेंट्स की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है हमारे बच्चे ज्यादा पैसे कमाने के लायक बने ना बने पर वह अच्छे इंसान बनना बहुत महत्वपूर्ण है ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में अगर वह अपराधी बन गए तो उन पैसों का क्या फायदा ?
इसलिए पेरेंट्स हमें हमारे बच्चों पर अच्छे संस्कार करने जरूरी है जैसे कि घर में अच्छी किताबें होनी चाहिए, घर में पेरेंट्स और बच्चों में संवाद, कम्युनिकेशन , बातचीत होनी चाहिए | हमें महापुरुषों की जन्मदिन या वर्षी पर बच्चों को उनके बारे में जानकारी देखें सबके सामने प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए, गरीब और अपाहिज लोगों की हमें मदद  करके हमारे बच्चों के सामने खुद को एक रोल मॉडल प्रस्तुत करना चाहिए | ऐसे काम और उदाहरण हम बच्चों के सामने रख सकते हैं इन सब से हमारे बच्चों पर अच्छे संस्कार होंगे और वे अच्छे संस्कार इंसान  बनेंगे |
 हम हमारे VM TUTORIALS में छात्रों को किताबी शिक्षा  के साथ ऊपर दिए गए सभी उपक्रम देते हैं | शिक्षा का मुख्य उद्देश्य की मनुष्य का संपूर्ण विकास है इसलिए यह बात ध्यान में रखकर हम हमारे छात्रों का संपूर्ण विकास करने में कटिबद्ध है |
 कोरोना के दौर में बहुत सारी पेरेंट्स ने अपने बच्चों की फीस बचाने कीजिए उनकी शिक्षा रोक दी | ऑनलाइन पढ़ाई और ऑनलाइन परीक्षा का गलत फायदा छात्रों ने उठाया और नकल करके अच्छे  नंबर लाए और कुछ मात्रा में पेरेंट्स का भी इसे कहीं ना कहीं पे SUPPORT किया और आज 2 साल के बाद छात्राओं के concepts weak हो चुकी है |
छात्रों को आज पढ़ाई नहीं करनी ऑफलाइन एग्जाम नहीं देनी और इन सब से बचने के लिए उनके पास ढेर सारे बहाने हैं( इस विषय में अगले ब्लॉग में मैं विस्तृत रूप से आपको जानकारी दूंगा |)
 यह  यह छात्र आगे बढ़कर कैसे मेहनत करेंगे, कैसे खुद को adjust करेंगे और कैसे पैसे कमाएंगे ?
 पैसे कमाने के लिए इंसान में बहुत जरूरी है जैसे कि
1 ) इंसान को अपना ज्ञान सदा बढ़ाते रहना चाहिए
2)  अपने कौशल्य निरंतर बढ़ाते रहना चाहिए,
3 )  बदलती परिस्थितियों में खुद को हमेशा अपडेट रखना चाहिए,
4)  खुद के लिए अलग-अलग Mentor से अलग-अलग ज्ञान लेते रहना चाहिए
5) खुद को हर एक परिस्थिती के लिए Adjust होना सिखना चाहिए !
6) खुद का लक्ष्य निर्धारित करके उसके लिए मेहनत करनी चाहिए,
7)  पैसे कमाने के एक से ज्यादा मार्ग निर्धारित करनी चाहिए और उसके लिए खुद को तैयार करना चाहिए
 8) कम से कम एक क्षेत्र में Expert बनना चाहिए,
 9) एक अच्छा संस्कार इंसान बनना बहुत जरूरी है तो ही कमाए पैसा आपके पास रहेगा और वह बढ़ेगा भी |
 ऊपर दिए गए टिप्स का अगर आप पालन करोगे या उसे फॉलो करोगे ब्रह्मांड के सबसे अमीर इंसान बनने की  और आप पहल करेंगे और इस सब में पेरेंट्स की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है पेरेंट्स को अपने बच्चों के लिए ऊपर दिए गए 9 पॉइंट्स के अनुसार प्लानिंग करके उनको खुद और अपने बच्चों को follow  करना चाहिए और निरंतर एजुकेशन लेकर ज्ञान  बढ़ाकर उसे बांटना भी चाहिए |
 पेरेंट्स क्योंकि अब जितना ज्ञान बाटोगे वह बढ़ेगा अगर आपका ज्ञान अनुभव कौशल्या बढ़ेंगे, तो आप ब्रह्मांड के सबसे अमीर इंसान जरूर बनेंगे |
धन्यवाद !
  

 

Prof Mahesh K Khadke 
(Mentor,Counselor,Proprietor) 
  VM Tutorials 
 VMT ONLINE

 

 

Comments

Post a Comment