3 Tips For Becoming Most Powerful Individual in the World


ज्ञान वह शक्ती है जो राजा को रंक और रंक हो राजा बना सकती है! 
 माँ के कोख से मृत्यू के शैय्या तक निरंतर चलनेवाली और हर पल नये नये अविष्कार करके दुनिया को बदलने वाली शक्ती यांनी शिक्षा !
इस निरंतर शिक्षा दौरान हम अच्छा बुरा ज्ञान आत्मसात करते है ! हमने कौन सा, कितना और कैसा ज्ञान आत्मसात किया है ईस पर हमारा भविष्य निर्धारीत होता है! 

 मनुष्य के जन्म उपरांत अलग अलग जगह से ज्ञान लेता रहता है ! जैसे अपने माता  पिता से,  परिवार जनो से, समाज से अच्छा बुरा ज्ञान आत्मसात करता है ! स्कूल कॉलेज मे जो शिक्षा मनुष्यप्राणी आत्मसात करता है उसके उपर है उसका आगे का भविष्य निर्भर रहता है  ! लेकिन शिष्य को सिर्फ किताबी  ज्ञान आत्मसात न करते हुए किताबो के बाहर का ज्ञान लेते रहना चाहिये और कदम कदम पे नये नये ज्ञान को आत्मसात करणा चाहिये ! इसके उपयोग से भविष्य मे अपना अच्छा करियर बना सकते है! 

 प्राचीन कालसे ही ज्ञानी लोगो का हमेशा से सन्मान हुआ है ! राजा महाराजा ओ के काल मे ज्ञानी और धर्मपंडितो को राज्य मे विशेष सन्मान और तनख्याह दी जाती थी और ऐसे धर्मपंडित ए ज्ञानी जिस राजा के पास होते थे वह राजा और धर्मसभा संसार मे सबसे शक्तिशाली मानी जाती थी! इसका उदाहरण हम आर्य चाणक्य के उदाहरण से ले सकते है ! 

वैसे ही आधुनिक राजनीति मे और हर देश के देश चलाने वाले व्यक्ती के पास आज भी ज्ञानी लोगो की कोर कमिटी होती है जो इस देश के प्रधानमंत्री अथवा अध्यक्ष को समय समय पे क्या और कैसे निर्णय लेने है इसमे मदत करती है!

 ऐसा कहा जाता है "Knowledge Creates Wonders"और यह कितनी सही बात है की आज दूनिया भर मे जो भी उथल.पुथल हो रही है ए जो नये नये आविष्कार हो वह ज्ञान के आदान प्रदान के वजेसे ही हो रही है ! इसलिये मनुष्य प्राणी कोण समय समय पे अपना ज्ञान का भंडार बढाते रहना चाहिए! 

 पुराने जमाने मे अलग अलग पुस्तको और ग्रंथो मे ज्ञात समिट के रखा गया था पर आज ई-बुकस, फेसबुकए ,इंस्टाग्राम, ब्लॉगस,गुगस ऐसे बहोत सारे जगह पर अलग अलग किस्म का ज्ञान उपलब्ध है! स्कूल और कॉलेजेस मे जो एक्झाम ली जाती है या टेस्ट सिरीज होती है वह से साल भर मे बच्चों ने कितना ज्ञान आत्मसात क्या है किस विषयो मे अच्छे है किस विषयो मे कमजोर और कहाँ मेहनत करने की जरूरत है यह जानने के लिए ही होता है !इसलिये परीक्षा हो या नही हो हमे हमेशा ज्ञान हासिल करते रहना चाहिए और खुद को हमेशा अपडेट करना चाहिये ! 

 कोरोना और लॉ क डाऊन के दौरान हम सब ने देखा है की जो व्यक्ती ज्ञान के भूक थे और जिन्होने नया नया गान और कौशल्य आत्मसात किया वह लोग इस लॉक डाऊन के दौरान भी दुनिया से दो चार नही तो दस कदम आगे रहे है ए पढाई मे आगे है व्यवसाय मे आगे है और अच्छा खासा कमा रहे है ! दोस्तो परीक्षा हो ये नही हो हमे खुद को अपडेट करने के लिए बदलती हुई दूनिया के साथए बदलते हुए टेक्नॉलॉजी के साथ खुद को भी अपडेट करना जरुरी है ! 

 हम हमारे VM TUTORIALS में छात्रो को परीक्षा या एक्झाम के लिये तयार न करते हुए उनको आने वाले भविष्य के लिए ए करियर के लिए तैयार करने का काम करते है ! छात्रो का ज्ञान बढाते हुए उन पर अच्छे संस्कार करते हुए उन्हे एक अच्छा संस्कारी ईन्सान बनाने का काम भी हम करते है ! जिस वजे से वह अपने करियर में तो आगे रहेगे ही पर अपने साथ अपने परिवारए समाजए देश और दुनिया का विचार करते हुए सबके भलाई के लिए काम करेगे ! 

 दोस्तो हमारे पास जो भी है  जैसे की पैसा,हमारी संपत्ती जब हम लोगो को बाटते है तो उसके संचय मे कमी होने लगती है पर ज्ञान एक ऐसी शक्ती है जिसे आप जितना बाटोगे उतनी ही उसमे बढोतरी होगी! आपका पैसा कोई बेइमानी करके चोरी कर सकता है लेकिन आपका ग ज्ञान कोई कभी चोरी नही कर सकता !इसलिये दुनिया के सबसे संपत्ती शाली व्यक्ती एलोन मस्क कहते है की सबसे पहले खुद के ऊपर काम करो ए अलग किस्मत ज्ञान आत्मसात करोए उसमे एक्सपोर्ट बन जावी फिर आप को दुनिया के पीछे जाने की जरूरत नही है पूरी दुनिया के पीछे भागेगी! 

Knowledge is like a garden if it is not cultivated it cannot be harvested. 
इस उक्तीनुसार अगर दुनिया मे आपको सबसे शक्तीशाली बनना है तो 
१ हमेशा ज्ञान के भुखे रहो ए नये नये चीजे को सीखकर खुद को UPDATE करो ! 
२ मिले हुए ज्ञान का सही उपयोग करो ! 
3 आपके पास जो ज्ञान से उसे बॉटते रहो! 
धन्यवाद !
  Prof Mahesh K Khadke 
(Mentor,Counselor,Proprietor) 
  VM Tutorials 
 VMT ONLINE

Comments

  1. बहुत hi अच्छा लिखा है आपने.
    Blog की दुनिया मे आपका स्वागत है.

    ReplyDelete

Post a Comment